Breaking news uttarkashi-मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त घटनास्थल पर चालक की मौत
उत्तरकाशी।।NH-94 यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक इग्निस मारुति कार वाहन संख्या-UK-07DR-0129 कल्याणी के पास सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उक्त वाहन में वाहन चालक सवार था जिसकी मौके पर मृत्यु हुई हैं। जशवंत चौहान पुत्र श्री राजेन्द्र चौहान, निवासी- गोल पुजेली, पुरोला का बताया गया हैं।
No comments:
Post a Comment