BIG NEWS UTTARKASHI-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहन दुर्घनाग्रस्त,3 लोगों की घटनास्थल पर मौत,10 घायल
उत्तरकाशी।।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट ,स्यानाचट्टी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । वाहन मे चालक सहित 13 लोग सवार थे।जिसमे से 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक में 2 पुरुष और 1 महिला है। 10 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में 108 एम्बुलेंस के माध्यम भेजकर भर्ती करवाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा रहा है।
बताते चले कि यात्री वाहन यमुनोत्री से बड़कोट की ओर आ रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट से एसडीआरएफ और पुलिस राहत बचाव के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू कार्य मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को 108 की मदद से बड़कोट स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।वहीं सभी वाहन में सवार यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले है जो चारधाम यात्रा पर आए थे।वहीं फिलहाल वाहन दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया।
दुर्घटना में घायल-:
1-बालकृष्ण जीतू कोसरे , महाराष्ट्र उम्र 41 वर्ष
2- कु0 अमू अशोक, निवासी-नागपुर महाराष्ट्र उम्र 4 वर्ष
3- रचना अशोक, निवासी-नागपुर महाराष्ट्र 38 वर्ष
4-दिनेश बडइक ,निवासी-तुनसार महाराष्ट्र उम्र 35 वर्ष
5-मोनिका, निवासी-तुनसार महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष
6-कृषिता , निवासी-तुनसार उम्र 15 वर्ष
7-कु0कोवी, निवासी- तुनसार महाराष्ट्र उम्र10 वर्ष
8-लक्ष्मी बालकृष्ण कोसरे, निवासी- तुनसार महाराष्ट्र उम्र 46 वर्ष
9- प्रेरणा उम्र 8 वर्ष
10-प्रमोद तुलसीराम, निवासी-तुनसार महाराष्ट्र उम्र 52 वर्ष
वाहन दुर्घटना में मृतक-:
1-:पूरण नाथ वाहन चालक, निवासी-इष्ट मुंबई महाराष्ट्र
2-:कु0 जयश्री अनिल कोसरे, निवासी-तुनसार महाराष्ट्र उम्र 23 वर्ष
3-अशोक महादेव राव,निवासी नागपुर महाराष्ट्र उम्र 40 वर्ष
No comments:
Post a Comment