उत्तरकाशी-चारधाम यात्रा में यात्रियों के सीमित रजिस्ट्रेशन को लेकर उपला टकनोर के होटल व्यवसायियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
उत्तरकाशी।। जनपद के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले उपला टकला क्षेत्र के समस्त होटल व्यवसायियों ने अपने होटलों को बंद करके सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। दरअसल इन लोगों का कहना है कि कोरोना काल के कारण 2 साल यात्रा बंद रही। और इस समय यात्रा यात्रा अच्छी चल रही है। लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण यात्रा सुचारू ढंग से नहीं चल पा रही है। सरकार के द्वारा यात्रा को सीमित करने के कारण कोई भी यात्री गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग उपला टकनोर क्षेत्र के होटलों में नहीं रुक रहे है। गंगोत्री दर्शन के बाद सीधे उत्तरकाशी मुख्यालय में होटलों में रात्रि निवास कर रहे है जिस कारण यहां पर समस्त होटलों व्यवसायियों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है।
उपला टकनोर के होटल ब्यापारियों ने आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मुर्दाबाद के नारे लगाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।इन होटल ब्यवसाइयों का कहना है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की जनविरोधी नीतियों के कारण यात्रा में एक दिन में 2400 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कर यात्रा को सीमित करना हास्यपद है।जिस कारण होटल व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया होटल मालिकों ने लाखों रुपए खर्च कर बैंकों से लोन लिया होटल ब्यवसाइयों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि यात्रा को ठीक प्रकार से सुचारू ढंग से नहीं चलाया गया तो हम लोग आगे उग्र आंदोलन करेंगे।इस अवसर पर भरत सिंह ,सोनू रौतेला,अरविंद रौतेला,मनवीर रौतेला,गोविंद आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment