उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, स्कूटी सवार की घटनास्थल पर मौत
उत्तरकाशी(ब्यूरो)।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मातली के पास स्कूटी वाहन संख्या-UK07-BL3261 दुर्घटनाग्रस्त ।स्कूटी में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । घटना में मृतक ब्यक्ति को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया।बताया जारहा है कि स्कूटी को किसी मैक्स वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिस कारण स्कूटी सवार की घटनास्थल मोत हो गई।
स्कूटी सवार का नाम अंकित कुमार पुत्र श्री श्रीदास उम्र-14 वर्ष निवासी इन्द्रकलोनी बाड़ाहाट उत्तरकाशी
No comments:
Post a Comment