Uttarkashi-गंगोत्री गंगा स्नान घाट से यात्री बहा,मन्दिर समिति ने गंगा स्नान घाट के सुरक्षात्मक कार्यों पर उठाए सवाल
उत्तरकाशी।।विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में आज सुबह लगभग 7 बजे ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी बालकिशन बघेल यात्री गंगा घाट पर स्नान करते समय भगीरथी नदी में बह गया। जिस पर गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम में गंगा घाट के एक और गंगोत्री मन्दिर की तरफ से घाटों का निर्माण कार्य कुछ हद तक ठीक है लेकिन दूसरी और गंगा स्नान घाट पर निर्माण कार्य नहीं किया गया है। घाटों के सुरक्षा निर्माण कार्य ठीक प्रकार से न होने के कारण और स्नान घाटों पर सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन न होने के कारण प्रतिवर्ष यात्री गंगा नदी में बह जाते हैं। इसलिए हम शासन और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि गंगोत्री धाम में स्नान घाटों के दोनों तटों पर निर्माण कार्य करवाया जाए ताकि भविष्य में यात्री सुरक्षित रहे।
वही सर्च टीम के द्वारा गंगोत्री धाम गंगा नदी में खोजबीन के बाद भी गंगा नदी में बहे यात्री का अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment