उत्तरकाशी- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया, योगाभ्यास में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 21, 2022

उत्तरकाशी- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया, योगाभ्यास में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

उत्तरकाशी- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गंगोत्री यमुनोत्री धाम सहित  जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप से मनाया गया, योगाभ्यास में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग  



उत्तरकाशी ।।।जनपद में 8 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ने बड़े स्तर पर प्रतिभाग किया। *योगा फॉर ह्यूमैनिटी* थीम पर आधारित कार्यक्रम का गंगोत्री धाम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।  गंगोत्री,यमुनोत्री धाम  में भी योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। वहीं जनपद केब्लाक मुख्यालयों  पर भी योग भव्य रूप से मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज मोरी,डुंडा,बड़कोट,चिन्यालीसौड़ एवं निरंकारी सत्संग भवन पुरोला के अतिरिक्त रामलीला मैदान उत्तरकाशी  में भी बृहद रूप से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनपद में योग कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी सहित नेहरु युवा केंद्र,शिक्षाविभाग,एनडीआरएफ, पुलिस,एनसीसी कैडेट,पीआरडी सहित जिला स्तरीय कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कीर्ति इंटर कालेज में योगाचार्य कृष्णानन्द बिजल्वाण ने सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया। जिलाधिकारी ने कहा योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।आरोग्य रहने के लिए योग जरूरी है,जो कुछ आज योग कार्यक्रम में सिखाया गया है उसे जरूर अपने जीवन में अपनाएं। 



योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,सीडीओ गौरव कुमार,एडीएम तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ केएस चौहान,एसडीएम चतर सिंह चौहान,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रत्नमणि भट्ट,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय-:



वहीं राजकीय  स्नातकोत्तर  महाविद्यालय  उत्तरकाशी में प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य  पर योग सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय  स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान  में गंगा घाट पर किया गया, जिसमें महाविद्यालय  के प्राध्यापकों तथा छात्र  छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग  किया।इसके साथ ही गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के द्वारा किया गया। योग सत्र में आचार्य राम मोहन तथा आचार्य विनोद ब्रह्मचारी के द्वारा आसन तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।  कार्यक्रम का समन्वयन  नोडल अधिकारी डॉ  महेन्द्र  पाल सिंह  परमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम  में डॉ डी डी पैन्यूली, डा नन्दी गड़िया, डाॅ जयलक्ष्मी रावत,  एस एन  सेमवाल,  महाविद्यालय  के बी एड विभाग के समस्त  प्राध्यापक  गण मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment