उत्तरकाशी- खतरनाक है विधायक आवास की ओर जाने वाला मार्ग,दीवाल में बड़ी-2 दरारें हादसे को दे रही है न्योता
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी तिलोथ निर्माणाधीन पुल के पास विधायक आवास को ओर जाने वाला मार्ग बड़ा खतरनाक है। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर मौजूद लोक निर्माण विभाग की काफी पुरानी दीवाल में मोटी मोटी दरारें पड़ी हुई है। जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। इस मार्ग से आये दिन स्कूली बच्चों सहित आसपास निवास करने वाले लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है। दीवाल में बड़ी-बड़ी दरारें साफ दिखाई दे रही है।दीवाल कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। यह दीवाल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की है जिस का रखरखाव लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड भटवाड़ी के पास है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस दीवाल पर शायद नहीं पड़ती है और नहीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान जाता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस बारे में जिला प्रशासन और सम्बंधित विभाग को मौखिक और लिखित अवगत कराया गया लेकिन आज तक दीवाल की दरारे जस की तस है
कुछ वर्ष पूर्व जिला अस्पताल विश्वनाथ चौक के पास डॉक्टर आवास के पास की दीवाल भी भरभरा कर टूट गई थी जिस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कुछ लोग घायल हुए थे यह हम इसलिए कह रहे हैं की कोई भी हादसा बताकर नहीं आता है।यदि समय रहते प्रशासन नहीं जागता और उचित उपचार नहीं किया जाता तो फिर हादसे बताकर नहीं आते है।
No comments:
Post a Comment