उत्तरकाशी-नहीं रहे भाजपा के प्रखर वक्ता और वरिष्ठ नेता सुरेंद्र नौटियाल,आज सुबह गोविंद अस्पताल में ली अंतिम सांस
उत्तरकाशी।। भाजपा उत्तरकाशी के वरिष्ठ नेता और संगठन के विभिन्न पदों पर रहे तथा उत्तरकाशी दुग्ध संघ के अध्यक्ष रहे सुरेंद्र नौटियाल अब हम सबके बीच नही रहे,उनका देहावसान आज सुबह गोविंद अस्पताल देहरादून में हृदय गति रुकने के कारण हुआ है। सुरेंद्र नौटियाल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और आज सुबह उन्होंने गोविंद अस्पताल देहरादून में अंतिम सांस ली। सुरेंद्र नौटियाल स्वभाव से मृदुभाषी और प्रखर वक्ता थे। उनके यूं अचानक चले जाने से भाजपा संगठन को भारी क्षति पहुंची है वही उनके निधन पर भाजपा संगठन सहित पूरा उत्तरकाशी शोकाकुल है।भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि शव यात्रा आज दोपहर बाद 1 बजे उनके पैतृक आवास तिलोथ गांव से आरंभ होकर केदारघाट उत्तरकाशी में संपन्न होगी।अंतिम दर्शन आज 12.30 बजे उनके पैतृक आवास तिलोथ में हो सकेंगे।
No comments:
Post a Comment