उत्तरकाशी-नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार
उत्तरकाशी।।जनपद में अवैध नशे का कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा धरपक्कड अभियान जारी है।पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक की देखरेख में रात्रि को डुण्डा पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी डुण्डा, उ0नि0 संजय शर्मा के नेतृत्व मे चैकिंग के दौरान देवीधार, डुण्डा के पास से प्रह्लाद नामक व्यक्ति को वाहन संख्या UK 07 U 1205(Santro) से 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त- प्रह्लाद पुत्र स्व0 दिगेंद्र सिंह निवासी ग्राम थाती पट्टी धनारी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष।
बरामद माल- 07 पेटी अवैध अंग्रेज शराब (कीमत करीब- 50,000 रु0)।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः
1- उ0नि0 संजय शर्मा- प्रभारी चौकी डुण्डा
2- कानि0 सतीश भट्ट- चौकी डुण्डा
3- कानि0 विकास राणा- चौकी डुण्डा
No comments:
Post a Comment