उत्तरकाशी-सड़क को बना दिया पार्किंग स्थल, प्रतिदिन बनती है जाम की स्थिति लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 14, 2022

उत्तरकाशी-सड़क को बना दिया पार्किंग स्थल, प्रतिदिन बनती है जाम की स्थिति लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी


उत्तरकाशी-सड़क को बना दिया पार्किंग स्थल, प्रतिदिन बनती है जाम की स्थिति लोगों को आवागमन करने में होती है परेशानी




उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में यात्रियों के वाहनों ने  सड़क को पार्किंग स्थल बना दिया। सड़कों के किनारे यात्रियों  के वाहन  पार्किंग में खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बन जातो है। अब यात्री भी क्या करें जब होटल स्वामियों के  पास पार्किंग स्थल ही नहीं है तो आखिर यात्री भी कहां गाड़ी खड़ी करें तो यात्री गाड़ियों के चालक सड़क के किनारे गाड़ियों को खड़े कर देते हैं यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि जिला कलेक्ट्रेट के बिल्कुल नजदीक और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास  गढ़वाल मंडल विकास निगम तिलोथ सड़क मार्ग का है। यहां पर यात्रियों की बड़ी बड़ी बस सड़कों के किनारे पार्किंग में खड़ी रहती है। जिससे आए दिन सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है और आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर न तो पुलिस की तरफ से यातायात बहाल करने के लिए कोई व्यवस्था है और अनावश्यक यात्री वाहन की चालकों ने  सड़क को पार्किंग  स्थल बना रखा है जिससे  आमजन के वाहनों  और  आने जाने वाले लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है। और कभी कभी यहां पर घंटो जाम लग जाता है।

No comments:

Post a Comment