उत्तरकाशी-तेखला बाइपास केदारनाथ मोटरमार्ग में स्थित पुलिया के एक एवटमेंट में आई दरारें,प्रतिदिन इस मोटरमार्ग से होता है सैकड़ों वाहनों का आवागमन
उत्तरकाशी।। तेखला बाइपास केदारनाथ मोटरमार्ग पर मौजूद पुलिया एक एवटमेंट पर बड़ी-2 दरारें आई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि पुलिया के निचले हिस्से की एक दीवाल में बड़ी-बड़ी दरारें आने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बताते चलें कि तेखला बाइपास केदारनाथ मोटर मार्ग से प्रतिदिन केदारनाथ, गंगोत्री , यमुनोत्री के लिए लगभग सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिया के निचले एक हिस्से में काफी बड़ी बड़ी दरारें आई है इस बारे में जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को भी अवगत कराया गया कि तत्काल समय रहते हुए पुलिया की एक दीवाल में आई दरारों को ठीक करवाया जाए ताकि समय रहते किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
वही इस बारे में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान का कहना है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के पास आती है। लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया है कि तत्काल इस पुलिया की दीवाल पर जहां दरारें आई हैं उसको ठीक करवाया जाए।
No comments:
Post a Comment