Uttarkashi breaking- वाहन दुर्घटनाग्रस्त,5 लोग गम्भीर घायल,03 घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
उत्तरकाशी (ब्यूरो)।। पुरोला हुडोली मोटर मार्ग में एक देवता बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त।वाहन में 12 लोग थे सवार ,दुर्घटना में 5 लोग गम्भीर घायल हो गए पुरोला पुलिस ,एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से पहुंचाया पुरोला स्वास्थ्य केंद्र।।
इस वाहन में स्थानीय लोग और भद्रकाली की डोली मौजूद थी कि आचानक वाहन सड़क पर पलट गया।। वाहन में 12 लोग सवार थे । जिसमे से 07 लोग सामान्य घायल। जिन्हें 108 के माद्यम से पुरोला चिकित्सालय लाया गया है। अन्य 05 घायल व्यक्तियों को नौगाँव स्वाथ्य केन्द्र में लाया गया है जिनमे से 03 घायलों को हायर सेंटर देहरादून भेजा जा रहा है। अन्य 03 घायलों को सामान्य चोटें आई है।
No comments:
Post a Comment