उत्तरकाशी- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बस दुर्घटना में परिचालक सहित 26 तीर्थ यात्रियों की मौत,4 गम्भीर घायलों का हायर सेंटर में चल रहा इलाज
उत्तरकाशी।। जनपद के डामटा रिखाऊ खड्ड के पास कल शाम 7:00 बजे है एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में चालक परिचालक सहित 30 लोग सवार थे जिसमें से 26 लोगों की मृत्यु हो गई। 4 गंभीर घायलों को हायर सेंटर मैक्स अस्पताल देहरादून रेफर किया गया । जहां पर घायलों का वर्तमान में इलाज चल रहा है वही घटना की सूचना मिलती है घटनास्थल पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी रेस्क्यू कार्य पूर्ण होने तक मौजूद रहे । बस में सवार सभी घायल पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।देर रात्रि 2 बजे तक रेस्कयू कार्य चला एसडीआरएफ राहत बचाव टीम के द्वारा सभी 26 यात्रियों के शवों का रेस्कयू कार्य पूर्ण कर मृतकों के शवों को जौली ग्रांट अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिन्हें आज लगभग 2:00 बजे दिन एक विमान के द्वारा मध्य प्रदेश भेजा जाएगा ।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी घटनास्थल पर आज सुबह तक मौजूद रहे जब तक रेस्कयू कार्य पूर्ण नहीं हुआ।। वही आज सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंचे और बस दुर्घटना का जायजा लिया मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख घायलों को 50-50 हजार, उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 यार देने की घोषणा की है। वहीं इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तरकाशी आपदा परिचालन केंद्र ने बस दुर्घटनाग्रस्त मृतक और घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये है। फिलहाल दुर्घटना बस का स्टेरिंग फेल होने के कारण बताई जा रही है चालक जो इस समय घायल हैउसका कहना है कि बस का स्टेरिंग फेल हुआ बस को पहाड़ी पर टकराना था लेकिन बस सीधे 200 मीटर खाई में जा गिरी जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। लेकिन इस बस दुर्घटना पर राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं
उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बस दुर्घटनाग्रस्त पर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए।।
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी।।
दूरभाष नम्बर लेडलाइन
-:01374222722 01374222126
मोबाइल नम्बर-7500337269, 7310913129,
9027042212,
9997871927
No comments:
Post a Comment