दुःखद सड़क हादसा-यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत,3 घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 9, 2022

दुःखद सड़क हादसा-यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत,3 घायल


दुःखद सड़क हादसा-यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत,3 घायल



टिहरी।।टिहरी जनपद में आज  लगभग 2:00 बजे दिन वाहन संख्या UK 14 TA 0932 यूटी लिटी जो  घनसाली से ग्राम सौड  जा रही थी पोखर गांव के पास  अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई उक्त वाहन में कुल 8 व्यक्ति सवार थे जिनमें से 5 की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 3 गम्भीर  घायल हो गए जिन्हे एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों एवं थाना पुलिस की मदद से खाई से निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलिखी भेजा गया 


मृतकों के नाम

1-लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्राह्मी दत्त निवासी ग्राम सोड उम्र लगभग 66 वर्ष

2 प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी उपरोक्त

3  गुणानंद पूर्व प्रधान पुत्र चिंतामणि निवासी उपरोक्त उम्र 65 वर्ष

4 बिहारी लाल पुत्र श्योला लाल निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 65 वर्ष

5 श्रीमती हेमा देवी पत्नी चंद्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष


घायलों के नाम 


1 विजय राम विजय राम पुत्र केबल राम निवासी ग्राम सोड़

2 राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम सोड़

3 चालक बचन सिंह निवासी ग्राम बुटवा थाना घनसालीजनपद टिहरी गढ़वाल है।

No comments:

Post a Comment