उत्तरकाशी-कांग्रेस पार्टी की "नव संकल्प क्रियान्वयन" कार्यशाला हुई सम्पन्न , कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को बताए मुख्य 6 संकल्प मन्त्र
उत्तरकाशी।।जम्पद के नगर पालिका बाडाहाट सभागार में आज कांग्रेस पार्टी की जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद कांग्रेस प्रभारी और प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, सहित सह प्रभारी , शांति प्रसाद भट्ट ,पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण और जनपद के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस की नव संकल्प क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला पहले जयपुर में फिर राज्य स्तर और अब राज्य के सभी जनपदों में 11 जून से 14 जून तक यह कार्यशाला चल रही है। और आगे ब्लॉक स्तर पर भी कार्यशाला का आयोजन होगा। कांग्रेस का कहना है कि नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला में 6 संकल्प है जैसे पहला राजनीतिक, युवा,आर्थिक, सामाजिक समरसता कृषि आदि है।कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं केअंदर जो उदासीनता है उसको दूर करना है। वही देखा जाए तो प्रभारी और सह प्रभारी का कहना है कि इस कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां भी शुरू कर दी है। क्योंकि कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरना है। जो आज हार के कारण कार्यकर्ताओं के अंदर उदासीनता है। उसको दूर करना और नए जोश और उत्साह के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाना कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इस देश मे सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार और मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजना दी है जो बदलते परिवेश मे आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव पर कार्यकर्ताओं से चुनावी समीक्षा पर भी विस्तृत मंथन किया, उन्होंने कहा कि चुनाव मे अपेक्षित परिणाम न मिलने के बावजूद हम जनता और जनहित से जुड़े मुद्दों पर संघर्षशील विपक्ष के रूप मे अपनी भूमिका का निर्वाहन करते रहेंगे। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के समक्ष क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ उन तमाम कार्यकर्ताओं की बात को रखा, जिन्होंने हरपल निस्वार्थ भाव से पार्टी को हर एक परिस्तिथि मे मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओ का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व राज्यमंत्री प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा प्रभावती गौड़, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, दिनेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व जिला जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, गिरवीर परमार, नैन सिंह बिष्ट, महाजन चौहान, दिवाकर भट्ट, विनोद पंवार, महेश भट्ट, शेर सिंह राणा, सरदार हरि सिंह उपनेजा, मनोज डंग, शूरवीर गुसाईं, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, देवराज राणा, मनोज शाह, कविता जोगेला, महिला कोंग्रेस की गंगा पंवार, कमली भंडारी, युवा कांग्रेस के विष्णुपाल रमोला, गौरव उनियाल, जसपाल पंवार, गोपाल भंडारी, बंटी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment