Uttarkashi-भारी भूस्खलन के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द
एंकर-उत्तरकाशी धरासू यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खनेडा केपास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के कारण बन्द हो गया।हम तस्वीरों में देख सकते है कि पहाड़ी से किस प्रकार लैंडस्लाइड हो रहा रहा है।लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने सेNH विभाग बडकोट को मार्ग सुचारू करने में दिक्कतें हो रही है।वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन करनेमे भारी दिक्कतें हो रही है । nh. विभाग बडकोट का कहना है कि फिलहाल अभी राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।क्योंकि लगातार भूस्खलन हो रहा है।
वहीं अधिशासी अभियंता का nh विभाग बडकोट का कहना कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का कार्य प्रारंभ किया गया।मार्ग खुलने में अभी 3 घण्टे का समय लगेगा
No comments:
Post a Comment