उत्तरकाशी-जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवन में पढ़ने को मजबूर राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं,जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं ले रहे सुध
उत्तरकाशी (ब्यूरो)।।।जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड का भवन विगत कई वर्षों से जर्जर हालत में है। आलम यह है कि राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में अध्ययनरत 7 गांव के लगभग 150 छात्र-छात्राएं जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। स्थिति विद्यालय की तब ज्यादा खराब हो जाती है जब बारिश का मौसम होता है।तो बारिश के मौसम में स्कूल की छत टपकने लगती है और जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं विद्यालय भवन इतना जर्जर हो रखा है कि भवन की दीवारों में दरारें पड़ी हुई है। और छत की बलिया सड़ चुकी है बावजूद इसके विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल डर के साए में पढ़ने को मजबूर है।
राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के विद्यालय भवन निर्माण कार्य 2012 में 97 .80 लाख की लागत से शुरू हुआ था लेकिन 2015 में धन की कमी के कारण विद्यालय भवन आधा अधूरा ही बन पाया और आज भी भवन आधा ही बना हुआ धूल फांक रहा है।राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड 1982 में उच्चीकृत हुआ था। विद्यालय भवन की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार शासन और प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन बावजूद इसके आज तक यहां पर विद्यालय भवन नहीं बन पाया है। जिसके कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जर्जर भवन में पठन-पाठन करना पड़ता है विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई करते समय काफी डर लगता है और मन में यही डर रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए। विद्यालय काफी जर्जर हो चुका है छत की बलिया सड़ चुकी है दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी हुई है। राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में कुछ वर्ष पूर्व छात्र संख्या लगभग 400 हुआ करती थी लेकिन भवन जर्जर होने के कारण धीरे-धीरे यहां पर छात्र संख्या भी घट रही है। यही कह सकते हैं की राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड का भवन किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार जिले के उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया करवाया गया लेकिन मामला कई वर्षों से जस की तस बना है। शायद जनपद में बैठे उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
वही इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का वही रटारटाया बयान सामने आता है जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा का कहना है। की 2 करोड़ 57 लाख का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। और शासन की तरफ से भी इस पर सकारात्मक रुख लिया गया है ।जैसे ही भवन के लिए बजट स्वीकृत होता है राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में भवन निर्माण शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment