उत्तरकाशी-वायुसेना के AN 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लेंडिंग और टेकऑफ का किया अभ्यास
Uttarkashi।।।(ब्यूरो) वायुसेना के मल्टीपरपज भारी विमान AN 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर तीन बार सफलतापूर्वक लैन्डिग और टेकआफ का अभ्यास किया। एयरक्राफ्ट पहली बार ग्वालियर एयरवेज से चिन्यालीसौड एयरपोर्ट पर रूटीन अभ्यास करने आया।
कल शुक्रवार को चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर वायुसेना के बरेली एयरवेज़ से हेलीकॉप्टर में दो सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड़ पहुंची ,और उसके बाद ग्वालियर एयरवेज से एयरक्राफ्ट एएन 32 ने लैन्डिग की।एयरक्राफ्ट ने आसमान मे चक्कर लगाये और एयरपोर्ट पर तीन बार सफल लैन्डिग टेकआफ का अभ्यास किया और फिर वापस ग्वालियर एयरवेज लौटा गया एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट का यह अभ्यास शुक्रवार से रविवार तीन दिन तक चलेगा वहीं जानकारी से प्राप्त हुआ कि कम्युनिकेशन टीम चिन्यालीसौड मे ही रुकी हुई है, एयरफोर्स के भारी विमान अभी तक इलाहाबाद और आगरा से लैन्डिग और टेकआफ का अभ्यास करने कई बार चिन्यालीसौड़ आ चुके है , परन्तु ग्वालियर एयरवेज से पहलीबार चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर अभ्यास करने आया।
चीन सीमा के नजदीक बना चिन्यालीसौड हवाई अड्डे को एयरफोर्स काफी मुफीद मानता है, क्योंकि वायुसेना उतराखंड सरकार से चिन्यालीसौड हवाई अड्डे को एयरवेज बनाने के लिए विस्तारीकरण की मांग कर रही है, हेलीकॉप्टर कम्युनिकेशन टीम को छोड़कर वापस बरेली एयरवेज लौट गया।
No comments:
Post a Comment