वीडियो
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में भूस्खलन सक्रिया होने से राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बन्द,वाहनों का आवागमन देवीधार- संकूर्णा मोटर मार्ग से हुआ शुरू
उत्तरकाशी।।जनपद में हो रही लगातार बारिश से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास तीन जगहों पर पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बंद है। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस प्रकार से पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है।और लोग जान जोखिम में डालकर पैदल ही आवागमन कर रहे है।
वहीं बंदरकोट के पास भूस्खलन बुधवार रात्रि से ही सक्रिय है लेकिन कल सुबह से बंदरकोट के पास तीन जगह पर अत्यधिक भूस्खलन होने से बीआरओ को भी राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में दिक्कतें हो रही है। देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले लोग या तो मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है । या फिर लम्बगांव-देवीधार- संकूर्णा मोटर मार्ग से 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर सफर करने को मजबूर है। वहीं बंदरकोट के पास पुलिस बल भी तैनात है और लोगों को आवागमन करने में पुलिस रोक रही है क्योंकि पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने भी कल मोके का जायजा लिया और आवागमन करने वाले लोगों को एहतियातन बरतने को कहा है।
वहीं बन्दरकोट के पास लगातार भूस्खलन से बन्द गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 11
No comments:
Post a Comment