उत्तरकाशी- जनपद में पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत, नगर में स्थित मुख्य पेट्रोल पंप में न डीजल और न पेट्रोल जिलाधिकारी ने बंसल पेट्रोल पंप को भेजा नोटिस
उत्तरकाशी।। जनपद में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत बनी हुई है। वही बात करें नगर में स्थित है पेट्रोल पंप की तो यहां पर बीते दिनों से न तो डीजल है और न पेट्रोल मिल रहा है वही ज्ञानसू पेट्रोल पंप में भी अब डीजल और पेट्रोल समाप्त हो चुका है। जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनकी गाड़ियों में पेट्रोल खत्म हो चुका है वह वे लोग पेट्रोल न मिलने के कारण पैदल ही आवागमन करने को मजबूर है।
वही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का कहना है कि आज जिला पूर्ति विभाग से डीजल और पेट्रोल के स्टाक के बारे में जानकारी ली गई है और साथ ही नगर में स्थित बंसल पेट्रोल पंप को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई ठीक प्रकार से न होने पर नोटिस भेजा गया है। जिला पूर्ति विभाग को निर्देश दिया गया है कि जनपद में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई क्या स्थिति है इस पर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।
No comments:
Post a Comment