उत्तरकाशी-क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी द्वारा सीज किया गया खाधान्न गोदाम आज तीसरे दिन खुला, उपजिलाधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को सौंपेंगे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 25, 2022

उत्तरकाशी-क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी द्वारा सीज किया गया खाधान्न गोदाम आज तीसरे दिन खुला, उपजिलाधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को सौंपेंगे

उत्तरकाशी-क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी द्वारा सीज किया गया खाधान्न गोदाम आज तीसरे दिन खुला, उपजिलाधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट जल्द  जिलाधिकारी को सौंपेंगे




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय ज्ञानसू में खाद्य पूर्ति विभाग के सीज खाद्यान्न गोदाम को आज तीसरे दिन  खोल दिया गया है। बताते चले कि  शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने गोदाम के दस्तावेज न दिखने पर पूरे  गोदाम  को सीज  किया था। उक्त मामला जब जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के समक्ष पहुंचा तो जिलाधिकारी  ने उक्त मामले पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की खाद्य पूर्ति विभाग के गोदाम से घटतोली की शिकायत पर बीते शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति  अधिकारी आरती भट्ट ज्ञानसू खाद्य गोदाम में निरीक्षण करने पहुंची तो क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक से गोदाम के दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन  गोदाम निरीक्षक  ने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आरती  भट्ट को गोदाम के अभिलेख दिखाने से साफ मना कर दिया था। दस्तावेज न दिखाने पर क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी आरती भट्ट  ने  खाद्य गोदाम को सीज कर दिया था।



वहीं उक्त प्रकरण की जांच के लिए  जिलाधिकारी ने एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की थी।वहीं आज  सोमवार को जांच टीम खाद्य गोदाम ज्ञानसू पहुंच कर गोदाम की जांच में जुट गई ।जांच टीम ने कुछ खाधान्न के कट्टों को भी तुलवाया  और  साथ ही गोदाम के दस्तावेजों की भी जांच शुरू की   एसडीएम चतर सिंह चौहान ने कहा  कि घटतोली के आरोप पर विक्रेताओं से भी बात की जाएगी।अभी जांच बाकी है जांच पूरी होने पर रिपोर्ट जिल‌ाधिकारी को सौंप दी जाएगी। इतना ही नहीं आज जांच के दौरान एक राशन विक्रेता को उप जिलाधिकारी ने जमकर फटकार भी लगाई क्योंकि वह राशन विक्रेता जांच में अनावश्यक  विवाद उतपन्न कर रहा था ही क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी आरती भट्ट के द्वारा बीते शनिवार को खाद्यान्न गोदाम घटतोली की शिकायत पर सीज किया गया था उसको 3 सदस्यीय जांच टीम ने आज खोल दिया है

No comments:

Post a Comment