सूचना विभाग में वाहन चालक पद पर कार्यरत शिवदयाल महंत हुए सेवानिवृत्त पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 31, 2022

सूचना विभाग में वाहन चालक पद पर कार्यरत शिवदयाल महंत हुए सेवानिवृत्त पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई

सूचना विभाग में वाहन चालक पद पर कार्यरत शिवदयाल महंत हुए सेवानिवृत्त  पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई

  



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) उत्तरकाशी जिला सूचना विभाग में विगत 31वर्षों  से  वाहन चालक के पद पर सेवायें दे रहे  शिवदयाल महंत अपनी अधिवर्षता उम्र पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। शनिवार को जिला सूचना कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित कर शिवदयाल महंत को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त सूचना अधिकारी सुरेश कुमार प्रभात शुक्ला, श्रीमती मीना देवी शेखर नौटियाल, एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भट्ट, संतोष साह, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल,  महासचिव दिगवीर बिष्ट ,सहसचिव राजेश रतूड़ी, पत्रकार संघ के महासचिव बलवीर परमार, प्रकाश रांगड़,आदि उपस्थित रहे।वाहन चालक शिवदयाल महंत  23 मार्च 1991को सूचना विभाग के वाहन चालक पद पर नियुक्त हुए थे । विभाग में 31 वर्ष 4 माह ,8 दिन की सेवाएं दे देकर सेवानिवृत्त हुए। 



इस दौरान विभाग के कमियों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उनके सुखमय व यशस्वी जीवनकी  कामना की गई। शिवदयाल महंत एक नियमित समयबद्ध कर्मचारी थे, जो अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ संपादित करते थे।

No comments:

Post a Comment