उत्तरकाशी- भू माफियाओं ने कई हेक्टेयर सरकारी भूमि अवैध तरीके से बेच दी राजस्व विभाग जुटा है जांच में ,उपजिलाधिकारी का कहना जांच गतिमान जल्द होगी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 11, 2022

उत्तरकाशी- भू माफियाओं ने कई हेक्टेयर सरकारी भूमि अवैध तरीके से बेच दी राजस्व विभाग जुटा है जांच में ,उपजिलाधिकारी का कहना जांच गतिमान जल्द होगी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही

उत्तरकाशी- भू माफियाओं ने कई हेक्टेयर सरकारी भूमि अवैध तरीके से बेच दी राजस्व विभाग जुटा है जांच में ,उपजिलाधिकारी का कहना जांच गतिमान जल्द होगी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही





उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) नगर पालिका क्षेत्र और जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय से 300 मीटर की दूरी पर गोफ़ियारा  क्षेत्र में भू- माफियाओं ने कई हेक्टेयर सरकारी भूमि को बेच दिया। बड़ी बात कलेक्ट्रेट कार्यालय से बिल्कुल नजदीक भू- माफियाओं ने  कई हेक्टेयर  सरकारी भूमि को बेच दिया। लेकिन राजस्व विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। सरकारी भूमि  को बेचने का मामला जब राजस्व विभाग को पता चला।तो  राजस्व विभाग ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कनिष्ठ सहायक अभियंताओं और राजस्व उप निरीक्षकों की टीम बनाकर जांच करनी शुरू की और जांच में पाया की बड़ी मात्रा में भू माफियाओं ने सरकारी भूमि को बेचा है।




वहीं  इस इस मामले में एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान का कहना है कि अभी मामले पर जांच चल रही है 20 से 25 लोगों को नोटिस भी भेजा गया है जैसे ही जांच पूरी होती है इसकी रिपोर्ट हम अपने उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए सौंपेंगे वही नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का कहना है कि सरकारी भूमि को बेचा गया है और जिन लोगों ने सरकारी भूमि को बेचा है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।


पीयूष टाइम्स पोर्टल में सरकारी भूमि बेचे जाने की खबर प्रसारित की गई थी जिसमे गलती से उपयुक्त फोटो पड़ गई थी।खबर का मकसद किसी की भवना को ठेस पहुचना नहीं सिर्फ राजस्व विभाग द्वारा जो सरकारी जमीन बेचने पर कार्यवाही गतिमान उस पर खबर प्रसारित की गई थी यदि किसी किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो पीयूष टाइम्स परिवार उसके लिए क्षमा चाहता है।

No comments:

Post a Comment