उत्तरकाशी- चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी
उत्तरकाशी।।जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी नगरपालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। वही सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी की भूख हड़ताल का क्षेत्र के लोगों ने भी समर्थन किया है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी का कहना है कि हमने क्षेत्र की 10 सूत्रीय विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया लेकिन हमारी मांगों पर शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए मजबूरन मुझे भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। हमारी 10 सूत्रीय मांग प्रमुख मांगे है।
1-:नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में आल वेदर निर्माण कार्य से प्रभावित सिंचाई, नलकूप, पेयजल, विधुत विभाग की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के साथ आमजन के पुश्तैनी रास्तों का निर्माण किया जाए,
2-:वार्ड न-06 नागणी धनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसात के समय जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए ,
3-:धरासू स्थित क्षेत्रीय शमशान घाट के रास्ते का निर्माण के साथ पीएमजीएसवाई की कोट बाग़ी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाए।, कास्तकारों को प्रतिकर का भुगतान ,देवीसौड़ स्थित आर्च ब्रिज का रखरखाव, पूर्व में वार्ड न-06 व 07 में हुई चोरियों का खुलासा , नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए व्यवस्था बनाई जाए,जोगत रोड से हॉस्पिटल रोड तक झील से प्रभावित होने के कारण सुरक्षात्मक कार्य किये जायें। वहीं सुमन बडोनी का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन से हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलता है मैं अपनी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रखूंगा।
इस अवसर पर भूख हड़ताल के समर्थन में जोतसिंह बिष्ट(पूर्व जेष्ठ प्रमुख), पूरण बिष्ट(व्यापार मंडल अध्यक्ष नागणी), मेघ चंद रमोला(सभासद नागणी), महावीर लाल(सभासद वार्ड न-02), अंकित रमोला, सचिन भट्ट, नंद किशोर, महावीर रावत, परवीन गुनसोला आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment