उत्तरकाशी-ई टीवी भारत के पत्रकार सूर्य प्रकाश नौटियाल को पित्र शोक,निधन पर पत्रकारों ने गहरी संवेदना की प्रकट
उत्तरकाशी।ई टीवी भारत के पत्रकार सूर्यप्रकाश नौटियाल के पिता जगदीश प्रसाद नौटियाल के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
सूर्य प्रकाश नौटियाल के पिताजी जगदीश प्रसाद नौटियाल बीते दो दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार रात देहरादून ले जाते समय रास्ते में जगदीश प्रसाद की मृत्यु हो गई। मंगलवार को पैत्रिक घाट केदार घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पत्रकार शैलेंद्र गोदियाल, राजीव खत्री, शिव सिंह थलवाल,चिरंजीव सेमवाल,सुरेंद्र नौटियाल,गंभीरपाल परमार, दिनेश रावत, विजयपाल रावत, जगमोहन पोखरियाल, पंकज गुप्ता, अजय कुमार, नितिन रमोला, गिरीश गैरोला, विपिन नेगी, आशीष मिश्रा, बलबीर परमार, राजेंद्र भट्ट, द्वारिका सेमवाल, हेमकान्त नौटियाल,प्रकाश रांगड़,संवेदना समूह के संरक्षक जेपी राणा, भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment