उत्तरकाशी- "माउंट सतोपंत" परिक्रमा के लिए डी एम ने फ्लैग आफ कर दल को किया रवाना
उत्तरकाशी।।गंगोत्री गेलेशियर में नए ट्रेकिंग रूट माउंट सतोपंत की परिक्रमा के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने 3 सदस्यीय दल को फ्लैग मार्च देकर रवाना किया।बताते चलें कि माउंट सतोपंत गंगोत्री गेलेशियर के पीछे वाले क्षेत्र में मौजूद है। लेकिन यहां पर आज तक किसी भी पर्वतारोही के द्वारा चढ़ाई नहीं की गई है3 सदस्यीय दल 20 दिन में इस क्षेत्र की परिक्रमा करेगा। जो आज उत्तरकाशी मुख्यालय से रवाना हुआ।दल के लीडर का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य है। पर्यटन से युवाओं को रोजगार मिले
स्नो-स्पाईडर ट्रेक टूर पहली बार सतोपंथ पर्वत श्रृंखला (7075 मी०) पर परिक्रमा करने के लिए तीन सदस्यीय दल आज रवाना हुआ। बताते चलें कि यह तीन सदस्यीय दल 27 अगस्त 2022 से 17 सितंबर 2022 तक सतोपंथ की परिक्रमा करेगा l वहीं दल के लीडर का कहना है कि स्नो स्पाइडर ट्रेक टीम हिमालय में अज्ञात क्षेत्र का पता लगाने का प्रयास करते है। इन अभियानों का फोकस मुख्य रूप से पर्वत शृंखला और दुर्गम मार्गों को खोजने का रहता है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्दन पंवार,भागवत सेमवाल,सहित अन्य पर्वतारोही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment