UKsssc पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी नौगांव से एसटीएफ ने एक युवक को किया गिरफ्तार, एसटीएफ की रडार पर कई लोग, अब तक पेपर लीक मामले में 19 वी गिरफ्तारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 18, 2022

UKsssc पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी नौगांव से एसटीएफ ने एक युवक को किया गिरफ्तार, एसटीएफ की रडार पर कई लोग, अब तक पेपर लीक मामले में 19 वी गिरफ्तारी

UKsssc पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी नौगांव से एसटीएफ ने एक युवक को किया गिरफ्तार, एसटीएफ की रडार पर कई लोग, अब तक पेपर लीक मामले में 19 वी  गिरफ्तारी





देहरादून।।(ब्यूरो)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक से 19 वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने 32 वर्षीय  अंकित रमोला को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है। अंकित रमोला मूल रूप से  उत्तरकाशी जनपद  के तहसील बड़कोट  का रहने वाला है। एसटीएफ ने अंकित रमोला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।साथ ही पेपर लीक  मामले में नकल करने वाले अभ्यर्थियों  को एसटीएफ ने एक बार फिर से चेतावनी दी है। की एसटीएफ मुख्य कार्यालय में आकर अपने को सरेंडर करें और अपने बयान दर्ज करवाएं।


UKSSSC पेपर लीक  मामले में उत्तरकाशी नौगांव ब्लॉक निवासी अंकित रमोला को एसटीएफ ने पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।इससे पूर्व इस  प्रकरण में उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह और उत्तरकाशी मोरी नेटवाड में तैनात शिक्षक  तनुज शर्मा को भी  गिरफ्तार किया। तनुज शर्मा से मिले  सबूतों के आधार पर आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ की टीम एक दिन पूर्व उत्तरकाशी के नौगांव के लिए  रवाना हुई थी।जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए देहरादून स्थित एसटीएफ मुख्यालय लाया गया। गहन पूछताछ के बाद साक्ष्यों की पुष्टि होने पर इस मुकदमे में अंकित रमोला को भी गिरफ्तार किया गया है।uksssc पेपर लीक  मामले में अब तक  19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी STF की कार्यवाही जारी है।अभी आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ कर सकती है।



वही पेपर लीक मामले में नकल करने वाले अभ्यर्थियों  को एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह   ने सख्त चेतावनी दी है। कि जो भी नकल करने वाले अभ्यार्थी पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं।वे अपने को सरेंडर कर अपने बयान एसटीएफ  मुख्य कार्यालय में दर्ज करवाएं। अन्यथा उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा

No comments:

Post a Comment