उत्तरकाशी-उफनते गधेरे के ऊपर बलियों के सहारे सरक-सरककर पहुंचे विधायक जी इस पार से उस पार , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
उत्तरकाशी ।।(ब्यूरो)जनपद के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र में आजकल पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का वीडियो उफनते गधेरे को पार करने वाला शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल विधायक जी को अपने गांव फीताड़ी जाना था लेकिन मार्ग बंद होने से विधायक जी को उफनते गधेरे को पार कर गांव जाना पड़ा। विधायक जी पहले कुछ महिलाओं को बलियों के सहारे उफनते गधेरे को पार करवा रहे हैं। और फिर स्वयं बलियों पर बैठकर सरक-सरककर उफनते गधेरे को पार कर रहे हैं।वही इस उफनते गधेर को स्कूली बच्चे सहित क्षेत्र के लोग प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर पार करते हैं।
दरअसल उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र में बारिश के बाद हालत काफी खराब है। कई मार्ग बीते कुछ हप्तों से बंद पड़े हुए हैं।ऐसे में क्षेत्र के लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। यह मामला मोरी विकासखंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क का है यहां पर 22 गांवों को जोड़ने वाला मोरी सांकरी मुख्य मोटर मार्ग फपराला खड्ड के पास बंद पड़ा है। इसलिए स्कूली बच्चे और क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर उफनते गधेरे को प्रतिदिन पार करने को मजबूर है। इतना ही नहीं क्षेत्र के सेब काश्तकार पैदल,सड़क मार्ग और पुल जगह-2 क्षतिग्रस्त होने के कारण सेब को मंडियों तक कैसे पहुंचाएं इसके लिए चिंतित है। वही विधायक जी को अपने गांव फीताड़ी जाना था लेकिन यहां पर मार्ग बंद होने से विधायक जी ने उफनते नाले के ऊपर बलियों के सहारे पार किया गधेरा। जब विधायक ने आपने क्षेत्र के आवागमन के रास्तों के खस्ताहाल देखे। तब जाके विधायक ने जिला प्रशासन के साथ मौके का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment