उत्तरकाशी- बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त मकान में दबने से महिला की मृत्यु,एक ब्यक्ति घायल
उत्तरकाशी।। जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत ग्राम कुमराडा में एक आवासीय मकान भरभराकर क्षतिग्रस्त हो गया।मकान क्षतिग्रस्त होने से मलबे में दबने के कारण एक 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई।जबकि एक ब्यक्ति घटना में घायल हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व पुलिस पहुंची और मलबे में दबी महिला का रेस्क्यू कर महिला के शव को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं राजस्व निरीक्षक दिनेश चंद्र नौटियाल का कहना है कि यह आवासीय मकान था जो आज रात्रि को लगभग 2 बजे गिर गया मकान टूटने से दो लोग दब गए थे जिसमें भट्टू देवी की मृत्यु हो गई। जबकि जुरूलाल स्वयं घायल हो गए। आगे की कार्यवाही गतिमान है।
No comments:
Post a Comment