उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लैंडस्लाइड होने से दिनभर फसे रहे 500 से ज्यादा वाहन,5 किलोमीटर लम्बा जाम
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर हेल्कूगाड के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से दिन 2:30 बजे बन्द हो गया था।जिस कारण बड़ी संख्या में यात्रियों के वाहन मार्ग में फसे रहे और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और करीब 500 से ज्यादा वाहन फस गए । यात्रियों को मार्ग खुलने का इंतजार था कि कब मार्ग खुले और हम आगे के सफर पर निकल पड़े वही यात्रियों के लिए हर संभव मदद पहुंचाने के लिए आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत हर समय तैनात रहा। और जब तक सभी वाहन वहां निकल नहीं गए तब तक मोके पर मौजूद रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देर शाम करीब 7:45 पर खुला तो मार्ग में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली
वहीं जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र हर्षिल,मुखबा ,धराली में भी बारिश ने सेब के काश्तकारों की मुश्किलें बढ़ा दी है। आजकल सेब के तुड़ान का कार्य चल रहा है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण काश्तकार सेब तुड़ान के कार्य के लिए बागीचों तक नहीं जा पा रहे है।वहीं लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जनपद में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम काफी ठंडा हो गया है।
No comments:
Post a Comment