गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से मार्ग में फसे रहे 500 से अधिक वाहन, बीआरओ की कार्यप्रणाली पर उठाये लोगों ने सवालिया निशान, पर्याप्त मशीनरी मोके पर न होने के कारण मार्ग खुलने में लगता है काफी समय - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, September 20, 2022

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से मार्ग में फसे रहे 500 से अधिक वाहन, बीआरओ की कार्यप्रणाली पर उठाये लोगों ने सवालिया निशान, पर्याप्त मशीनरी मोके पर न होने के कारण मार्ग खुलने में लगता है काफी समय


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से मार्ग में फसे रहे 500 से अधिक वाहन, बीआरओ की कार्यप्रणाली पर उठाये लोगों ने सवालिया निशान, पर्याप्त मशीनरी मोके पर न होने के कारण मार्ग खुलने में लगता है काफी समय





उत्तरकाशी।। (ब्यूरो) गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्कूगाड के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है। वही आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्कू गाड के पास फिर से बंद हो गया था। जिसके कारण मार्ग में भारी संख्या में लगभग 500 से अधिक वाहन और सैकड़ों यात्री मार्ग में फस गए वहीं यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना आये दिन करना पड़ा रहा है।आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 5 घण्टे बाद खुला वही लगातार हेल्कू गाड में भूस्खलन सक्रिय होने के कारण आए दिन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो रहा है। वही बीआरओ की कार्यप्रणाली पर भी लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं बीआरओ के सुस्त रवैये और पर्याप्त मशीनरी मौके पर मौजूद न होने के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने में अधिक समय लगता है जिस कारण बड़ी संख्या में मार्ग में यात्री फस जाते हैं।लोगो का कहना कि पर्याप्त मशीनरी न होने के कारण जहां मार्ग आधा घंटे में खुलना चाहिए वहां मार्ग खुलने में काफी समय लग जाता है। 


वही अमूमन देखा जाता है कि आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत जब भी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होता है तो मार्ग में फसे यात्रियों की हर संभव मदद करता है।और सबसे पहले मौके पर निस्वार्थ भाव से पहुंच जाता है  वही आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत ने का कहना है कि जब भी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होता है तो बीआरओ के सुस्त कार्यप्रणाली के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने में जहां आधे घंटे का समय लगना चाहिए वहां बीआरओ के पास पर्याप्त मशीनरी ना होने कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में काफी वक्त लग जाता है।जिस कारण यात्रियों को भारी समस्या उठानी पड़ती है।


No comments:

Post a Comment