उत्तरकाशी- जनपद में समस्त एनएचएम कर्मी आज से काला फीता बांधकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे हैं सरकार के प्रति रोष व्यक्त,
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के अंतर्गत समस्त एनएचएम कर्मी आज से काला फीता बांधकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त कर स्वास्थ्य सेवाएं कर रहे है। उत्तरकाशी जनपद के एनएचएम कर्मियों के पदाधिकारियों का कहना है कि 7 सितंबर से 11 सितंबर तक जनपद के सभी ब्लॉक खंडों में तैनात एनएचएम कर्मी अपनी विभिन्न ज्वलंत मांगों को लेकर काला फीता बांधकर स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखेंगे और यदि शासन प्रशासन के द्वारा 11 सितंबर तक एनएचएम कर्मियों की विभिन्न मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है तो सभी एनएचएम कर्मी(समिति एवं आउटसोर्सिंग) 12 सितंबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय का कूच कर स्वास्थ्य निदेशक का घेराव करेंगे। वही एनएचएम कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन करने पर कहीं न कहीं प्रदेश सहित जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती है।
No comments:
Post a Comment