उत्तरकाशी-जनपद में तेजी से फैल रहा लम्पी वायरस, 435 गायों में लंपी वायरस की पुष्टि , वायरस से 7 गायों की हो चुकी मौत, पशुपालन विभाग में हड़कंप
उत्तरकाशी। ।। (ब्यूरो)सीमान्त जनपद में तेजी से फैल रहा है लम्पी वायरस जनपद के विकासखंड मोरी, पुरोला और नोगाँव में 435 गायों में लंपी वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें 7 गायों की मृत्यु हो चुकी है वही उत्तरकाशी पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भरत दत्त ढोंण्डियाल का कहना है कि वर्तमान में सबसे ज्यादा लंपी वायरस के मामले मोरी के ननाई गांव में देखने को मिल रहे है अभी तक पशुपालन विभाग उत्तरकाशी को शासन की तरफ से 20 हजार वैक्सीन मिल चुकी है। और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। साथ ही पशुपालकों को भी जागरूक किया जा रहा है।।
वही आमतौर पर गायों में इस समय जो लंपी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह बुखार और गायों के पैरों में सूजन आ रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है हमारी कोशिश है कि जल्द ही हम इस वायरस पर काबू पा लेंगे। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य पशुपालन विभाग द्वारा किया जा रहा है और हमारा प्रयास यही है कि इस वायरस से होने वाली पशु हानि को रोका जाए।
No comments:
Post a Comment