उत्तरकाशी-एलटी सहायक अध्यापक पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी बैठे भूख हड़ताल पर,सरकार को आत्मदाह की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, September 26, 2022

उत्तरकाशी-एलटी सहायक अध्यापक पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी बैठे भूख हड़ताल पर,सरकार को आत्मदाह की दी चेतावनी

उत्तरकाशी-एलटी सहायक अध्यापक पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी बैठे  भूख हड़ताल पर,सरकार को आत्मदाह की दी चेतावनी 





उत्तरक़ाशी।। जिला कलक्ट्रेट परिसर में एलटी सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी में चयनित अभ्यार्थी एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एलटी में चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था। 8 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक हमको नियुक्ति नहीं मिली है। हालात ये है कि जहाँ हमें राजकीय सेवाएं देनी थी वहां हमे मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है एलटी में चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है यदि हमको शीघ्र नियुक्ति नहीं मिलती है तो हम आने वाले समय मे उग्र आंदोलन के साथ आत्मदाह करेंगे। धरने  पर  प्रवीन कोहली, राजकुमारी,रितेश,सन्दीप ,शिवराम,अमीषा,सपना,नीता,प्राची,वर्षा,दिपाली,आरती जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment