उत्तरकाशी-नाबालिक बालिका ने लगाया एक व्यक्ति पर दुराचार का आरोप, मेडिकल में दुराचार की हुई पुष्टि
उत्तरकाशी।। जनपद के डुंडा तहसील के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिक बालिका ने 4 बच्चों के पिता पर दुराचार करने का आरोप लगाया। वही परिजनों ने मामले पर राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। राजस्व पुलिस ने नाबालिक लड़की का मेडिकल करवाया और मेडिकल में प्रथम दृष्टया बलात्कार की पुष्टि हुई है। वही पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि मामला जब राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के पास आया तो हमने ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं 4/5 पोक्सो सहित एस टी ,एस सी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है वहीं आरोपी ब्यक्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही राजस्व पुलिस के द्वारा नाबालिग बालिका का मेडिकल करवाया गया था जिसमें प्रथम दृष्टया दुराचार की पुष्टि हुई है।इसी आधार पर आगे की विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment