uttarkashi-निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे(एबेटमेंट) में गिरा सांड कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल क्रेन के माध्यम से निकाला बाहर
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन तिलोथ पुल के पास सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के बीच दो सांड आपस में भिड़ गए। अचानक हुई इस भिडंत के चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई। इतना ही नहीं कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई। दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई के चलते एक सांड निर्माणाधीन तिलोथ पुल के गहरे गड्ढे (एबटमेंट) में गिर गया।जिसमे सांड चोटिल हो गया जिसे वहां पर मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड पर रस्सियां बांधकर उसे क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि 9 सालों में इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया यह पुल 2012 और 13 के आपदा में बह गया था तब से यहां पर लोगों को आवागमन करने में दिक्कतें होती है। लेकिन बड़ी बात कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि पुल को लेकर बेसुध है। यहां पर आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है जिससे स्थानीय लोग सहित स्कूली बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है निर्माणाधीन तिलोथ पुल के पास जब दो सांडों की आपस में लड़ाई हो रही थी एक सांड अचानक निर्माणाधीन पुल के गहरे (एबेटमेंट) गड्ढे में गिर गया।लेकिन गनीमत यह रहा कि इस घटना में किसी ब्यक्ति को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं घटनास्थल पर मौजूद ओमप्रकाश कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद सांड को एबेटमेंट से शकुशल बाहर निकाला गया है
No comments:
Post a Comment