उत्तरकाशी-पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने नाबालिग बालिका से हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा की, पीड़िता के परिवार को मिलें सुरक्षा
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बीते रोज उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही प्रदीप टम्टा ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए। पुलिस ने 164 के अंतर्गत अभी तक पीड़ित परिवार के बयान दर्ज नहीं कराए गए, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान तक नहीं की गई है। साथ ही राज्य में दलित वर्ग के साथ उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन राज्य सरकार मौन है एक तरफ तो सरकार कहती है कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ दूसरी तरफ दलित वर्ग की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म होता है लेकिन राज्य सरकार इस बात का संज्ञान नही ले रही है। राज्य सरकार यह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि आप अपराध करो हम आपके साथ हैं।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने Uksssc पेपर लीक भर्ती घोटाले में राज्य सरकार से मांग की है कि भर्ती घोटाले की हाई कोर्ट सिटिंग जज की रेखदेख में सीबीआई जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी है चाहे कांग्रेस या भाजपा उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए क्योंकि भर्ती घोटाले में आरोपियों के कारण आज उत्तराखंड का युवा सड़कों पर है।
No comments:
Post a Comment