उत्तरकाशी- Uksssc पेपर लीक मामले में बडकोट तहसील में सड़कों पर उतरे युवा, सरकार के विरोध में जमकर किया प्रदर्शन,सीबीआई जांच की कर रहे मांग
उत्तरकाशी।।जनपद के बड़कोट तहसील मुख्यालय में Uksssc पेपर लीक मामले में सड़कों पर उतर कर युवा व स्थानीय लोग ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर धरना प्रदर्शन किया। और UKSSSC पेपर लीक मामले सीबीआई जांच की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी बडकोट के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा युवाओं का कहना है कि यदि सरकार शीघ्र ही uksssc पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच नही करती है तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इतना ही नहीं युवाओं कहना है कि एसटीएफ द्वारा जो जांच की जा रही है उससे भर्ती घोटाले की छोटी मछलियां तो पकड़ी जाएंगी। लेकिन बड़ी मछलियां बच जाएंगी। इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तर के पेपर लीक मामले में बड़ा घोटाला हुआ है। युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ के साथ-साथ इस भर्ती घोटाले में बड़े नेताओं की संलिप्तता भी है।
No comments:
Post a Comment