उत्तरकाशी-भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों ने गंगोत्री विधानसभा के इस मतदान स्थल पर मतदाताओं से निर्वाचन संबंधी "फोकस ग्रुप डिस्कशन" कार्यक्रम के तहत लिया फीडबैक
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सोमवार को जनपद उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत मतदेय स्थल बोंगा बेसिक स्कूल में मतदाताओं एवं गणमान्य नागरिकों से निर्वाचन सम्बंधित ‘‘ज्ञान, दृष्टिकोण और अभ्यास की जानकारी और विचारों पर फीडबैक’’ जानने हेतु फ़ोकस ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय उत्तराखंड देहरादून से भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता व संदीप पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मतदाता पंजीकरण, ईवीएम एवं वीवीपैट से चुनाव, पोलिंग स्थल की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार लिए गए। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और निर्वाचन को सुगम बनाने के लिए मतदाताओं के अहम सुझाव लिए।
मतदेय स्थल बोंगा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा,अपर संख्याधिकारी मनोज कुमार,सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा सहित स्थानीय मतदाता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment