उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,3 मकानों में आई दरारें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, October 2, 2022

उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,3 मकानों में आई दरारें

उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,3 मकानों में आई दरारें



उत्तरकाशी।।जनपद में आज सुबह 10:43 पर  भूकंप के तेज झटके  महसूस किये गए भूकंप की तीव्रता 2.5 थी,और भूकंप का केंद्र ग्राम नाल्ड  वन विभाग के बाड़ाहाट रेंज  के जंगलों के मुकता टॉप में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। जब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया तो लोग  घरों से बाहर निकल आये। जनपद में भूकंप से ग्रामीण क्षेत्रों में 3 मकानों में दरारें आने की सूचना है जनहानि  की कोई खबर नहीं है।

1 comment:

  1. Anonymous2/10/22

    हमारे मकान पे भी आये दरारे।

    ReplyDelete