उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,3 मकानों में आई दरारें
उत्तरकाशी।।जनपद में आज सुबह 10:43 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए भूकंप की तीव्रता 2.5 थी,और भूकंप का केंद्र ग्राम नाल्ड वन विभाग के बाड़ाहाट रेंज के जंगलों के मुकता टॉप में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। जब लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया तो लोग घरों से बाहर निकल आये। जनपद में भूकंप से ग्रामीण क्षेत्रों में 3 मकानों में दरारें आने की सूचना है जनहानि की कोई खबर नहीं है।
हमारे मकान पे भी आये दरारे।
ReplyDelete