उत्तरकाशी-मोटरमार्ग बंद बीमार व्यक्ति को 6 किलोमीटर पैदल पीठ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट बंगण कोठीगाड क्षेत्र में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। मोटरमार्ग जगह-जगह बंद है। जिसकी तस्वीर हम साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से क्षेत्र के लोग बीमार व्यक्ति को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाने को मजबूर है। ग्रामीणों कहना है कि आराकोट क्षेत्र के बलावट गाँव मे आज सुबह एक ब्यक्ति की आचानक तबियत खराब हो गई। बीमार व्यक्ति को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट में ले जाना था लेकिन आराकोट मोटर मार्ग बंद होने के कारण परिजनों ने मनिया पुत्र दिगड़ू उम्र 30 वर्ष बीमार व्यक्ति को अपनी पीठ पर रखकर बलावट गाँव से जाकटा तक 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की और फिर अस्पताल पहुंचाया। हम देख सकते हैं कि मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को पिछले लंबे समय से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उधर जिम्मेदार विभाग सिर्फ आंखें मुधकर बैठा है जबकि धरातल की स्थिति कुछ ओर ही है।
No comments:
Post a Comment