उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में Airtel मोबाइल टावर पर भूमि मालिक ने लगाया ताला,धाम में एयरटेल सेवाएं बाधित,तीर्थ यात्रियों हो रही भारी दिक्कतें - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 11, 2022

उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में Airtel मोबाइल टावर पर भूमि मालिक ने लगाया ताला,धाम में एयरटेल सेवाएं बाधित,तीर्थ यात्रियों हो रही भारी दिक्कतें

उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम में  Airtel मोबाइल टावर पर भूमि मालिक ने लगाया ताला,धाम में एयरटेल सेवाएं बाधित,तीर्थ यात्रियों हो रही भारी दिक्कतें




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)गंगोत्री धाम में Airtel कम्पनी का मोबाइल टावर लगा है।लेकिन कम्पनी ने पिछले 3 माह से किराया न देने के करण  भूमि मालिक ने मोबाइल टावर पर ताला लगा दिया है जिस कारण  कल से गंगोत्री धाम में एयरटेल की सेवाएं बंद है। वही कंपनी में अवर अभियंता पद पर तैनात का कहना है कि कंपनी ने पिछले 3 माह से मोबाइल टावर का किराया नहीं दिया है। जिस कारण  भूमि मालिक ने मोबाइल टावर के मेन गेट पर ताला लगा दिया। गंगोत्री धाम में सेवाएं बाधित है वही भूमि मालिक का कहना है एयरटेल कंपनी ने पहले भी कई बार समय से किराया नहीं दिया है।गंगोत्री धाम में एयरटेल की सेवाएं बाधित होने से चारधाम पर आए तीर्थ यात्रियों सहित लोगों को भारी दिक्कतें हो रही है।

No comments:

Post a Comment