उत्तरकाशी-द्रौपदी पीक-2 पर जब एवलांच आया तो उसके बाद जब पहली बार रेस्क्यू टीम क्रेवास बर्फ की खाई में पहुंची
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)द्रोपदी डांडा-2 में एवलांच की घटना में जब 42 पर्वतारोही लापता हो गए थे।तो कुछ पर्वतारोही बच गए थे। लेकिन 27 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी और 2 अभी भी लापता है। घटना के शुरुआत में लापता पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए पहली बार रेस्क्यू टीम जब द्रौपदी डांडा-2 में क्रेवास बर्फ की खाई में पहुंची तो रेस्क्यू करते वीडियो सामने आया है ।बर्फ की खाई में पर्वतारोही दब गए थे वहां रेस्क्यू टीम पहुंची और किस प्रकार रेस्क्यू टीम क्रेवास के अंदर जाकर लापता पर्वतारोहियों की खोजबीन करती नजर आ रही है। यही वह स्थान है जहां पर 29 पर्वतारोही क्रेवास बर्फ की खाई में दब गए थे जिसमें से 27 पर्वतारोहियों की मृत्यु हो गई थी जबकि घटना में इसी क्रेवास के अंदर अभी भी दो पर्वतारोही लापता है।
No comments:
Post a Comment