उत्तरकाशी-द्रोपदी पीक-2 एवलांच घटना की चपेट में आये प्रशिक्षणार्थियों के 10 शव आज लाये गए मातली आईटीबीपी कैम्प में ,आर्मी जवान शुभम कुमार को मातली हेलीपैड में डी एम सहित सेना के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी।।। द्रोपदी के डांडा-2 एवलांच घटना में 10 शव आज मातली हेलीपैड पर आर्मी के हेलीकॉप्टर द्वारा ओर लाए गए वहीं अब तक 21 शव उत्तरकाशी लाये जा चुके है जबकि 6 शव अभी लाने और बाकी है आज सुबह आर्मी के हेलीकॉप्टर ने बेस कैंप-1 के लिए उड़ान भरी और 10 प्रशिक्षणार्थियों के शवों को मातली हेलीपैड पर लाए गए परिजनों के द्वारा शवों की शिनाख्त की गई और उसके बाद आइटीबीपी के अस्पताल मातली में 10 शवों के पोस्टमार्टम का कार्य किया गया साथ ही शवों को उनके परिजनों के सपुर्द करने की कार्रवाई भी गतिमान है।
डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस केम्प से आज सुबह 10 शव वायु सेना के ALH हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए शवों की शिनाख्त परिजनों के द्वारा की गई।
रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक) ,सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल,अमित कुमार शॉ बंगाल ,अतुनधर दिल्ली, गोयल अर्जुन गुजरात,अंशुल कैनथाला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभंम सिंह कानपुर यूपी,कपिल पंवार उत्तरकाशी ,नरेन्द्र सिंह पौड़ी उत्तराखंड के रूप में परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है।मातली में डीएम अभिषेक रुहेला एवं विधायक सुरेश चौहान ने परिजनों को इस दुःख की घड़ी ढांढस बंधाया, साथ ही विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमको इन घटनाओं से सबक लेने की आवश्यकता है क्योंकि जिस प्रकार से कई युवा पर्वतारोही इस घटना में कॉल ग्रसित हुए है। कई लोगों ने इस घटना में अपनों को खोया है यह बड़ी दुखद घटना है वहीं विधायक सुरेश चौहान ने देश के विभिन्न राज्यों सहित उत्तराखंड जनपदों से आए परिजनों को धैर्य बंधाया साथ ही विधायक ने कहा की अभी 6 शव ओर आने बाकी है और जो दो प्रशिक्षणार्थी मिसिंग चल रहे हैं उनकी खोज भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ,आर्मी के जवानों के द्वारा की जा रही है।
वही आर्मी जवान उत्तर प्रदेश कानपुर निवासी लांस नायक शुभम सिंह को मातली हेलीपैड में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सेना के अधिकारी सहित आर्मी , आईटीबीपी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की कुछ परिजन ऐसे हैं जो अपनों का इंतजार मातली हेलीपैड पर पिछले 6 दिनों से कर रहे हैं। और टकटकी लगाए बैठे हैं की कब उनके परिजन का शव उनको मिले परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी परेशान है जबकि 2 प्रशिक्षणार्थी अभी भी इस घटना में लापता है जिन की खोजबीन रेस्क्यू टीम के द्वारा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment