उत्तरकाशी-ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 7 दिवसीय सैनिक दीपावली मेले का आयोजन, मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा के माध्यम से किसी एक भाग्यशाली विजेता को मिलेगी चमचमाती कार
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 7 दिवसीय सैनिक दीपावली मेले का शुभारंभ 15 अक्टूबर से शरू हुए मेले के प्रथम दिवस हरि महाराज के ढोल और कंडार देवता की डोली ने विधिवत सैनिक मेले का उद्घाटन किया वही इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला बतौर मुख्य मौजूद रहे यह मेला 21 अक्टूबर तक चलेगा। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित सैनिक दीपावली मेला प्रतिवर्ष दीपावली से पूर्व रामलीला मैदान में मनाया जाता है इस मेले का मुख्य आकर्षण मेले के अंतिम दिवस लकी ड्रॉ के माध्यम से किसी एक भाग्यशाली विजेता को चमचमाती कार मिलेगी।
सैनिक दीपावली मेला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि 2007 से विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति सैनिक दीपावली मेले का आयोजन करती आ रही हैं। सैनिक दीपावली मेले में स्थानीय कलाकारों, स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।साथ ही वीर नारियों और मेधावी छात्र छात्राओं का का सम्मान भी किया गया, फैशन शो और सबसे बडा मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ है। मेले के अंतिम दिवस लकी ड्रॉ के माध्यम से 250 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे साथ ही पहला पुरस्कार लकी ड्रा के माध्यम से किसी एक भाग्यशाली विजेता को चमचमाती कार मिलेगी। वहीं विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल का कहना है कि समिति मेले के साथ-साथ जनपद में अन्य एक्टिविटीज भी विगत कई वर्षों से करती आ रही है। समिति आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर आपदा पीड़ितों की मदद भी करती है। साथ ही जनपद में स्वास्थ्य केंपो का भी आयोजन समिति के द्वारा समय-समय पर किया जाता है।
सैनिक दीपावली मेले के द्वितीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह मेले में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि एसडीम डुंडा मीनाक्षी पटवाल और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर भट्ट ,एडवोकेट हरीश सिंह गुसाईं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment