उत्तरकाशी- माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों दी नम आंखों से अंतिम विदाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, October 8, 2022

उत्तरकाशी- माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों दी नम आंखों से अंतिम विदाई

उत्तरकाशी- माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत को  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगों दी नम आंखों से अंतिम विदाई



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)द्रौपदी का डांडा-2 में आये एवलांच के कारण इस घटना में  दिवंगत हुई उत्तरकाशी भटवाड़ी प्रखंड  की दो बेटियां माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत को  ग्रामीणों, क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों सहित पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी  नम आंखों से अंतिम विदाई।



बताते चले कि बीते मंगलवार को प्रशिक्षण कैंप "द्रोपदी का डांडा-2"  पर एवलांच की घटना में  24 प्रशिक्षणार्थियों और दो प्रशिक्षक जिसमें माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल और पर्वतारोही नवमी रावत की मृत्यु हो गई। वही लोन्थरु गाँव की निवासी माउंट एवरेस्ट विजेता सविता को  कल शाम को ही उनके पैतृक घाट पर जल समाधि दी गई और आज पर्वतारोही  भुक्की गांव निवासी नवमी रावत का  दाह संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया गया। कम उम्र मे हजारों सपनों को संजोये इन दोनों बेटियों का जज्बा  हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत का काम करेगा। पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि  सविता कंसवाल और नवमी रावत के रूप मे आज उत्तरकाशी ने वो चमकता हुआ हीरा खो दिया जिसकी पूर्ति कर पाना असंभव है।दोनों बेटियां उत्तरकाशी के स्मृति पटल पर हमेशा जीवंत रहेगी।

No comments:

Post a Comment