उत्तरकाशी-जनपद के 16 खाद्यान्न गोदामों में लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक्स कांटे अब गटतौली की समस्या से मिलेगी निजात, जीर्ण शीर्ण अवस्था में 10 खाद्यान्न गोदामों की भी सुधरेगी हालत
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद के 16 खाद्यान्न गोदामों में 2 अक्टूबर से इलेक्ट्रॉनिक्स नापतोल के कांटे लग गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगने से खाद्यान्न रिटेलरों को अब घटतौली की समस्या से भी निजात मिलेगी। पहले जनपद के 16 खाद्यान्न गोदामों में पुराने नापतोल के कांटे लगे थे जिससे गोदामों में खाद्यान्न तोलने में दिक्कतों के साथ घटतोली की समस्या रहती थी।जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि जनपद के 16 खाद्यान्न गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू लगने से अब खाद्यान्न तोलने में दिक्कत नहीं होगी अब जनपद में सभी गोदामों में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लग चुके हैं।
वही जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट का कहना है कि जब मैंने जनपद में बतौर जिला पूर्ति अधिकारी का कार्यभार संभाला तो मैंने जनपद के सभी 16 खाद्यान्न गोदामों का निरीक्षण किया और पाया कि जनपद के 10 सरकारी खाद्यान्न गोदामों की स्थिति काफी खराब है और जब से बने है तब से खाद्यान्न गोदामों की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस ना होने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। छतों से पानी टपकता है सीलन रहती है जिससे खाद्यान्न खराब होता है इसी को लेकर जिलाधिकारी को भी हमने जनपद के 10 खाद्यान्न गोदामों की रिपेयरिंग के लिए धन उपलब्ध करने काअनुरोध किया है और साथ ही खाद्य आपूर्ति आयुक्त को भी इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा है वही खाद्य आयुक्त ने जनपद के सभी 10 खाद्यान्न गोदामों की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के लिए तत्काल स्टीमेट मांगा है वही जल्द ही अब उत्तरकाशी के जीर्ण शीर्ण खाद्यान्न गोदामों की स्थिति सुधरेगी।
No comments:
Post a Comment