उत्तरकाशी-पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 चरस तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 देने की घोषणा
उत्तरकाशी।।जनपद की मोरी पुलिस ने मोरी-नेटवाड कुनारा मोटरमार्ग के पास 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ 2 चरस तस्करों अवैध चरस के गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी में NDPS ACTके तहत मुकदमा दर्ज किया और अवैध चरस मे प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया साथ ही पुलिस के द्वारा दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।और दोनों चरस तस्करों को आज न्यायालय के समक्ष पेस किया जायेगा। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों चरस तस्करों के द्वारा बताया गया कि यहां से चरस खरीद कर वे देहरादून मे छोटी-2 मात्रा में बेचते थे, जिससे उनको अच्छा मुनाफा मिलता है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 का पारितोषिक देने की घोषणा की है
पुलिस अधीक्षक,अर्पण यदुवंशी द्वारा युवाओं व समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने एवं नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिये जनपद में “उदयन” मुहिम चलाई गई गई है।पुलिस उपाधीक्षक बडकोट और थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व मे मोरी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कल 16.10.2022 की देर सांय को मोरी-नेटवाड रोड, कुनारा जाने वाले मार्ग के पास से सिद्धार्थ थापा व निर्मल पैन्यूली नामक 02 व्यक्तियों को वाहन संख्या UK 07TB 2757(आई 10) से 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1-: सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा नि० बापू नगर फेस -2 जाखन, थाना राजपुर देहरादून, उम्र 29 वर्ष
2-:निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली नि० ग्राम पनियाला, पट्टी रमोली, प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढ़वाल, उम्र 37 वर्ष हॉल शिवाजी एन्क्लेव जैन प्लाट शान्ति विहार चौक रायपुर रोड, थाना रायपुर देहरादून ।
पुलिस टीम
1-;मोहन सिंह कठैत- थानाध्यक्ष मोरी
2 कानि0 गणेश राणा- थाना मोरी
3 कानि0 श्याम बाबू- थाना मोरी
4 कानि0 सुनील जयाडा SOG
5 कानि0 ओसाब खान- SOG
No comments:
Post a Comment