उत्तरकाशी- प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल की माताजी के निधन पर पत्रकारों ने किया गहरा शोक व्यक्त
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष और सरुताल संदेश समाचार पत्र के संपादक पत्रकार चिरंजीव सेमवाल की माताजी सुंदरी देवी, ग्राम सरनौल तहसील बड़कोट का हृदय गति रुकने से महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में बीते रविवार रात्रि करीब 10:00 बजे निधन हो गया वही पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हरिद्वार गंगा तट पर किया गया चिरंजीव सेमवाल की माताजी के निधन पर उत्तरकाशी में प्रेस क्लब और पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना ब्यक्त की और ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचंद्र उनियाल, कुंवर साब सिंह कलूड़ा ,राजेंद्र प्रसाद भट्ट, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील थपलियाल,दिनेश रावत ,सन्तोष शाह, शंकर दत्त घिल्डियाल, शैलेंद्र गोदियाल, राजीव खत्री, बलबीर परमार ,नितिन रमोला, अजय कुमार ,दिगवीर बिष्ट,ओमकार बहुगुणा,हेमकान्त नौटियाल, विपिन नेगी, सूर्य प्रकाश नौटियाल सुरेंद्र नौटियाल ,सुभाष बडोनी, राजीव नौटियाल, सुरेश रमोला, प्रकाश रांगड़, राजेश रतूड़ी, विनीत कंसवाल,आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment