उत्तरकाशी- वाहन पार्क करने के लिए अधिकारियों ने तोड़ डाली पूल्ड हाउस की सुरक्षा दिवाल,कार्यवाही के नाम पर प्रशासन बना मूकदर्शक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 21, 2022

उत्तरकाशी- वाहन पार्क करने के लिए अधिकारियों ने तोड़ डाली पूल्ड हाउस की सुरक्षा दिवाल,कार्यवाही के नाम पर प्रशासन बना मूकदर्शक

उत्तरकाशी- वाहन पार्क करने के लिए अधिकारियों ने तोड़ डाली पूल्ड हाउस की सुरक्षा दिवाल,कार्यवाही के नाम पर प्रशासन बना मूकदर्शक



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)उत्तरकाशी पूल्ड हाउस का  मामला यहां तीन अधिकारियों ने अपने वाहन पार्क करने के लिए सरकारी आवास की चारदीवारी तोड़कर जगह बनाई है। आम आदमियों की छोटी सी गलती पर कानून का डंडा चलाने वाला प्रशासन यहां मूकदर्शक बना हुआ है , इतना ही नहीं प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत इन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बजाय इन्हें मौखिक रूप से 10-12 दिनों के अंदर दीवार ठीक करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी किसी भी अधिकारी ने दीवार ठीक करने की जहमत नहीं उठाई है। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि आखिर सरकारी संपत्ति को तोड़कर निजी वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाना कहां तक औचित्य पूर्ण है। यदि यही कार्य कोई आम व्यक्ति या छोटा कर्मचारी   करता तो इस पर प्रशासन की कार्यवाही का डंडा अवश्य चलता  फिलहाल  इन पर कार्यवाही की वजह  जिला प्रशासन ने सरसरी तौर पर अधिकारियों  को  तोड़ी गई दीवार को ठीक करवाने को कहा है।



No comments:

Post a Comment